img

उत्तराखंड के जिले हल्द्वानी में पूर्ति विभाग एवं प्रशासन आज रेड मारते हुए दो पिकअप और एक ट्रक को अवैध रूप से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की लोडिंग अनलोडिंग करने पर सीज कर करीबन 250 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किए।

जिला पूर्ति विभाग को इस मामले में शिकायत मिली थी कि हीरानगर किर्याशाला रोड पर अवैध रूप से कॉमर्शियल गैस सिलेंडरो की लोडिंग अनलोडिंग का काम किया जा रहा है। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवि सनवाल और प्रशासन और पूर्ति विभाग की टीम ने रेड की।

मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि बरेली यूपी से भारत गैस का ट्रक गैस और दो पिकअप गैस लेकर ऊधम सिंह नगर के सितारगंज के लिए निकले, लेकिन ट्रक और पिकअप सितारगंज ना जाकर हल्द्वानी हीरानगर नगर किर्याशाला रोड पहुंचा, जहां ट्रक और पिकअप से गैस सिलेंडरों की अवैध रूप से अनलोडिंग की जा रही थी। इस पर रेड मार कर ट्रक और दो पिकअप को सीज किया गया और 250 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पकड़े हैं।

--Advertisement--