
24 घंटे के अंदर पांच हजार से बढ़कर दस हजार हो गए। राजदानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार राजधानी कोविड-19 की पांचवीं लहर का सामना कर रही है। वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राजधानी दिल्ली में नाइट के साथ वीकेंड कर्फ्यू (साप्ताहिक लॉकडाउन) लागू हो चुका है। सटरडे व सनडे को राजदानी में वे क्या-क्या पाबंदियां हैं, जिनका आपको खास ख्याल रखना है।
अहम सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे और दिल्ली सरकार के बाकी समस्त दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं, पुलिस, जेल, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, दमकल, आदि से जुड़ी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सबको वर्क फ्रॉम होम करना होगा।
सटरडे व सनडे को कर्फ्यू की अवधि क्या रहेगी?
वीकेंड कर्फ्यू फ्राईडे को रात दस बजे से सोमवार सवेरे 5 बजे तक लागू रहेगा। सटरडे व सनडे को पूरे दिन ही कर्फ्यू रहेगा।
सटरडे व सनडे के कर्फ्यू में इनकों मिलेगी छूट
अहम सेवाओं से जुड़े अफसरों को वैध आई कार्ड दिखाने पर रात्रि व वीकेंड कर्फ्यू में छूट मिलेगी। मोदी सरकार और केंद्रीय स्वायत्ता संस्थाओं के अफसर भी आईकार्ड दिखाने पर जा सकेंगे।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी यह पाबंदी नहीं लगाई गई है। इंटरस्टेट व इंटरा स्टेट मूवमेंट (ट्रांसपोर्टेशन) पर रोक-टोक नहीं है। अलग से ई-पास की आवश्यकता नहीं रखी गई है।
--Advertisement--