
उत्तर प्रदेश ।। प्रेम के प्रतीक ताजमहल को देखने बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर अपनी बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ आगरा पहुंची। उन्होंने करीब आधे घंटे तक ताज परिसर में भ्रमण किया। वहीं डायना बेंच पर बैठकर करिश्मा ने बच्चों संग फोटो खिंचवाए।
पढि़ए-डांस करते-करते इस मशहूर एक्ट्रेस ने उतार दिया टॉप, वीडियो वायरल
करिश्मा ने कहा कि आगरा आकर ताजमहल के दीदार देखने की ख्वाहिश और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्मों में कमबैक के सवाल पर करिश्मा कपूर ने कहा कि इंतजार करिए। बहुत जल्द कुछ रोमांचक आने वाला है।
--Advertisement--