केसीईटी एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुश खबरी है, बतादें कि, जिन उम्मीदवारों नें कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दिया था उनका कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने आज सुबह रिजल्ट (kcet results 2022) जारी कर दिया है । अपना रिजल्ट चेक कर करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in, karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कैसे डाउनलोड करना है ये स्टेप्स टू स्टेप्स हम आपको आगे बतायंगे। आज सुबह कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया।
केसीईटी एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in, karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही आपको यह भी बता दे कि, इस साल KCET Exam 16, 17 और 18 जून को करवाए गए थे तो वहीं, प्रोविजनल आंसर की को 22 जून को जारी किया गया था। उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद 25 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया. सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए अब रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। अब तो रिजल्ट जारी हो चुका है। (kcet results 2022)
इंजीनियरिंग के लिए कुल 1,08,698 सीटें आवंटित की गई हैं, उम्मीदवारों इस साल केसीईटी एग्जाम के लिए 2,16,559 ने अप्लाई किया था। उम्मीदवारों ने इसमें से 2,10,829 एग्जाम में हिस्सा लिया। रिजल्ट के साथ ही ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस साल इंजीनियरिंग कैटेगरी एग्जाम में बेंगलुरू के रहने वाले अपूर्व टंडन ने टॉप किया है। उन्हें 98.61 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। तो वही दूसरे नंबर पर बेंगलुरू के ही सिद्धार्थ सिंह रहे हैं, जिन्हें 98.33 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। वहीं, तीसरा स्थान आत्मकुरी वेंकट माधो को मिला है, जिन्होंने 98.11 फीसदी नंबरों के साथ केसीईटी एग्जाम क्लियर किया है। (kcet results 2022)
अब आइये जानते हैं कैसे चेक करें Karnataka (KCET Result 2022) का रिजल्ट
- केसीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको केसीईटी 2022 रिजल्ट लिंक दिखाई देगा।
- यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करना होगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने नाम के शुरु के चार शब्दों को कैपिटल में लिखना होगा।
- डिटेल्स फिल करने के बाद सब्मिट का बटन दबाएं।
- अब आप अपने स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
- रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में यूज के लिए सेव कर लीजिए। (kcet results 2022 )
Sun Melon Benefits : Kharbuz फल के गुण भी है लाजवाब, आइये जानते हैं खासियत
kavita bhabhi web : जब कविता भाभी ने बिना ब्लाउज के पहन ली ऐसी साड़ी, मदहोश हुए फैंस के छूटे पसीने !
--Advertisement--