Student Bank Account : स्टूडेंट बैंक अकाउंट के कई फायदे भी हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट आसानी से खोले जा सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल लेनदेन (digital transactions) और छात्रवृत्ति पर ब्याज मुक्त लोन (interest free loan) , मुफ्त भत्तों और छूट आदि हासिल किये जा सकते हैं.
एजुकेशन लोन (Education Loan) आज मिडिल क्लास फैमिली के सबसे ज्यादा जरूरत बन गयी है। ज्यादातर बच्चे अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए गुल्लक का इस्तेमाल करते हैं. वो अपना पैसा इकट्ठा करते हैं और गुल्लक में डाल देते हैं. हालांकि जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है तो उसको हायर एजुकेशन की भी जरूरत होती है. वहीं उस दौरान कई ऐसे मौके भी आते हैं जब बच्चों को बैंक अकाउंट की जरूरत महसूस होती है. ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों का स्टूडेंट बैंक अकाउंट ((Student Bank Account)) खुलवाने पर ध्यान देना चाहिए. स्टूडेंट बैंक अकाउंट के कुछ फायदे भी हैं.
स्टूडेंट बैंक अकाउंट (Student Bank Account)
स्टूडेंट बैंक अकाउंट (Student Bank Account) सामान्य सेविंग अकाउंट (Saving Account) से काफी अलग है. दरअसल, सेविंग बैंक अकाउंट में लोगों को मिनिमम राशि को मेंटेन रखना होता है. हालांकि स्टूडेंट बैंक अकाउंट में ऐसा कुछ नहीं होता है. स्टूडेंट बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर कार्य करते हैं. इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट बैंक अकाउंट बिना किसी मासिक शुल्क या विभिन्न बैंक के एटीएम के उपयोग पर किसी अतिरिक्त शुल्क के खोले जाते हैं.
आसानी से खुलता है एकाउंट
स्टूडेंट बैंक अकाउंट (Student Bank Account) के कई फायदे भी हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट आसानी से खोले जा सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल लेनदेन और छात्रवृत्ति पर ब्याज मुक्त लोन, मुफ्त भत्तों और छूट आदि हासिल किए जा सकते हैं.
भारत में स्टूडेंट बैंक एकाउंट (Student Bank अकाउंट) के फायदे
1. बिना किसी लागत के सरल सेटअप
2. सहज बैंकिंग
3. डिजिटल बैंकिंग लेनदेन
4. लोन के लिए ब्याज मुक्त प्रावधान
5. शैक्षिक अनुदान प्राप्त करने में सहायक
6. मुफ्त पुरस्कार और सुविधाएं
7. छूट का लाभ
8. बैंक में डिपोजिट पैसे पर ब्याज का लाभ
9. बचत खाते में बदलने का विकल्प
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022, Horoscope Today, जानें आज क्या होने वाला है आपके जीवन में !
--Advertisement--