इस विभाग से जुड़े घोटाले की फाइल जल के रख, सीएम योगी ने जांच बैठाई

img

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइल आग में जलकर खाक हो गई. वहीं जब इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली तो उन्होंने इस पूरे मामले कड़ा रुख अपनाया. मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिलाधिकारी और एसएसपी को आज शाम तक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

वहीं इससे पहले यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने UPPCL मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर वह सितंबर-अक्टूबर 2017 में दुबई क्यों गए थे?

शिवपाल ने दिए अखिलेश से समझौते के संकेत, मुलायम के जन्मदिन पर हो सकता है ये ऐलान

दूसरे तरफ मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने आरोप लगाया कि ढाई साल से योगी सरकार में पैसे का गोलमाल चलता रहा। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार में एक भी पैसा डीएचएफएल को नहीं गया। एफआईआर में भी 24 मार्च 2017 का जिक्र है। इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए।हमारी मांग है कि इस पूरे प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए जिससे सही जांच हो सके।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम ने समीक्षा की और कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के दो साल के कामों की जांच होगी। इसके बाद कहते है कि बिजली विभाग के दो साल की जांच होगी।

Related News