img

पीएम मोदी जहां भारत को डिजिटल इंडिया बनाने को अग्रसर हैं तो वहीं अपराधी नकली कागजातों के सहारे नए-नए पैंतरे से साइबर क्राइम को अंजाम देने में जुटे हैं। साइबर ठगों के तार देश भर में जुड़ा हुआ है। कई साइबर ठगों को उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है और ऐसे लोगों को सबक सिखाने में लगी हुई है।

ये साइबर ठग विज्ञापनों के जरिए से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों से एकमुश्त रुपए जमा कराते हैं और उनकी मेहनत की कमाई को हड़प जाते हैं। फोन एप्लीकेशन के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इसके लिए नाम, आईडी, बैंक अकाउंट, सिमकार्ड, चेकबुक सहित सभी नकली दस्तावेजो का सहारा लेते हैं।

सुरक्षा एवं जांच एजेंसियां निरंतर ऐसे साइबर अपराधियों के पीछे लगी हुई है और सीएम धामी के विजन सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के अनुरूप पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देशन में साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड को अपराध मुक्त बनाने की तरफ अग्रसर है। यही पुष्कर सिंह धामी का सपना है।

 

--Advertisement--