BJP नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के उपरांत राजस्थान में भी नए और युवा चेहरों को सत्ता के केंद्र में बिठाकर तीनों प्रदेशों में नई पीढ़ी को कमान सौंप दी गई है। दो दशकों बाद तीन प्रदेशों में नई सियासी पीढ़ी नेतृत्व संभालने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह की जगह मोहन यादव, भजनलाल शर्मा और विष्णुदेव साय सत्ता के केंद्र में रहेंगे।
राजस्थान में पहली मर्तबा विधायक बने भजनलाल शर्मा CM होंगे, जबकि राजघराने की दीया कुमारी। दलित वर्ग से आने वाले प्रेमचंद बैरवा उपCM होंगे। वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी स्पीकर का दायित्व संभालेंगे। बीजेपी की ओर से तीनों प्रदेशों की पूरी कवायद में सामाजिक समीकरणों को नया आयाम दिया गया है। BJP ने बड़े फैसलों से तीनों प्रदेशों में नेतृत्व बदलाव के साथ लोकसभा की रणनीति को भी मजबूत करने का प्रयास किया है।
बीजेपी को 2024 चुनावों में हो सकता है फायदा
बता दें कि ब्राह्मण, राजपूत, आदिवासी, ओबीसी और दलित को संदेश दिया गया है कि BJP सर्वस्पर्शी और सर्व समाजवादी पार्टी है। जिसका फायदा लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मिल सकता है।
नए नेतृत्व में आने से लोकसभा चुनावों में इन प्रदेशों में सत्ता विरोधी माहौल भी नहीं होगा। BJP के मजबूत गढ़ मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर जनता ने उन्हें जिताया तो BJP ने भी मोदी मिशन दो हज़ार 24 के लिए अपनी नई रणनीति पर मुहर लगा दी। तीनों प्रदेशों में दो दशकों से क्षत्रपों की जगह नई पीढ़ी के नए युवा चेहरों को सत्ता की बागडोर सौंप दी गई।
--Advertisement--