पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलेगा कोविड जागरूकता अभियान

img

महराजगंज॥ पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोविड जागरूकता अभियान चलेगा। पांच मई से चलने वाले इस अभियान के तहत एएनएम, संगिनी, सुपरवाइजर और आशा कार्यकर्ताओं मंगलवार को प्रशिक्षित किया गया। अभियान के लिए गठित टीम घर-घर जाएगी तथा लोगों को कोरोना के नये लक्षणों को बताकर बचाव के लिए जागरूक करेगी।

polio

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल पर आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान पांच दिनों तक चलना है, ऐसे में सभी लोग अपने दायित्वों को ठीक से समझ लें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शासन-प्रशासन ने घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। टीम के लोगों को घर-घर जाकर लोगों को बचाव का तरीका बताना होगा। अभियान के दौरान टीम के लोगों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर संजय सिंह, एएनएम पूनम प्रजापति, नीलम देवी, रीता देवा, संगिनी सोनमती, नीरा श्रीवास्तव, अनीता देवी, सुशीला देवी, सुधा देवी और शकीला देवी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

सभी लोग इन बातों पर रखें ध्यान:-

  • -सभी को मॉस्क लगाना जरूरी है।
  • -दो गज की दूरी भी जरूरी है।
  • -भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना है।
  • -साबुन पानी से हाथ धोना है।
  • -खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना है।
  • -नाक, मुंह, आंख बार-बार नहीं छूना है।
  • -खांसी, बुखार, जुकाम, बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सांस फुलने की शिकायत हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाना है।

लक्षणयुक्त मरीजों के बारे में सूचना देगी टीम

ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर परमेश्वर शाही ने कहा कि टीम के लोगों के घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना है।

प्रत्येक टीम के पास उपलब्ध होगा छह मेडिकल किट

डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर संदीप पाठक ने बताया कि प्रत्येक मेडिकल के पास छह मेडिकल किट उपलब्ध रहेगा। गृह भ्रमण के दौरान करोना लक्षण वाले व्यक्तियों को उक्त मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे। -अमित श्रीवास्तव

 

Related News