15 अस्पतालों के 30 बूथों पर आज लगेगा कोविड का टीका

img

महराजगंज। जनपद के 15 अस्पतालों के 30 बूथों पर गुरुवार (28 जनवरी) को कोविड का टीका लगेगा । इस संबंध में शासन की ओर से दिशा-निर्देश पहले ही जारी किये जा चुके कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है । व्यवस्था के मुताबिक 28 जनवरी को कुल 3526 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को सन्देश भेजा गया है, वह सभी लोग अपने संबंधित बूथ पर समय से पहुंचें। टीका प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा।

dm

जिलाधिकारी डाॅ. उज्ज्वल कुमार ने कोविड टीकाकरण की तैयारी बैठक में यह बातें कही। डीएम ने जिले स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिन्हें निर्देशित किया है कि प्रेरित करके सभी लाभार्थियों को टीकाकरण केन्द्र पर लाया जाए।

डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों तथा ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) को भी दायित्व सौंपा है कि वह लोगों भी शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। यह काम पूरे मनोयोग से किया जाए। तैयारी बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि बीते 22 जनवरी को 1800 के सापेक्ष 985 लाभार्थियों को टीका लगा था। जिन लोगों को कोविड का टीका लगा था, उनमें से किसी में भी कोई प्रतिकूल प्रभाव की सूचना नहीं मिली।
जिन सात अस्पतालों पर टीका लगा था, उनमें महिला जिला अस्पताल, केएमसी डिजिटल हास्पिटल हास्पीटल, केएनडीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा, फरेन्दा, बृजमनगंज व धानी के नाम हैं।

28 को इन अस्पतालों पर लगेगा टीका

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज, धानी, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली, लक्ष्मीपुर, निचलौल केएनडीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा, परतावल, नौतनवा, तथा सिसवा, फरेन्दा तथा रतनपुर , केएमसी के नाम है।

29 को 26 बूथों पर लगेगा 3011 को लगेगा कोविड का टीका

कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डा. आईए
अंसारी ने बताया कि 29 जनवरी को भी सभी 15 अस्पतालों के 26 बूथों पर 3011 लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी कर ली गयी है। सभी लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट तथा मोबाइल मैसेज समय के पहले भेज दिया जाएगा।

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि 28 जनवरी को जिन 3526 लाभार्थियों को टीका लगना है उन्हें कोविन पोर्टल के माध्यम से एसएमएस भेजा जा चुका है। सभी बूथों पर ड्यूलिस्ट भी भेज दी गयी है। इसी प्रकार जिन 3011 लाभार्थियों को 29 जनवरी को टीका लगेगा, उन्हें भी समय से कोविन पोर्टल के माध्यम से मैसेज भेज दिया जाएगा। संबंधित बूथों पर ड्यूलिस्ट भी भेज दी जाएगी।

Related News