फिर सुलगा मणिपुर, कुकी उग्रवादियों ने CRPF टीम पर किया हमला, दो जवानों की मौत

img

यूपी किरण डेस्क। मणिपुर में हिंसा जारी है। बीती रात कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को निशाना बनाया, जिससे दो जवानों की मौत हो गयी। नारानसेना इलाके में हुई इस घटना के बाद पूरे राज्य में अफवाहों का बाजार गर्म है। बताते चले कि मणिपुर में प्रथम चरण के मतदान के दिन भी हिंसा हुई थ, जिसके चलते ग्यारह केंद्रों पर दोबारा मतदान कराना पड़ा था।

मणिपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ अशांत मणिपुर में बीती रात लगभग दो बजे नारानसेना इलाके में कुकी उग्रवादियों ने CRPF की टीम पर घात लगाकर हमला किया।  इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। दोनों शहीद जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात CRPF की 128वीं बटालियन के थे।

मणिपुर में ताजा हिंसा के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राज्य में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि राज्य के कई मतदान केंद्र पर गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं हैं। मतदान के दौरान ईवीएम में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद दौरान भी जबरन मतदान कराया गया।

शुक्रवार को मतदान के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा था कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ। झा ने कहा कि राज्य में हिंसा की कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कि एक घटना, जिसमें ईवीएम के साथ तोड़फोड़ हुई थी, को स्वीकार किया था ।

गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले एक साल से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा जारी है, जिसमे अब तक लगभग दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी यही।इसके अलावा हजारों लोग घायल हुए हैं। हिंसा के चलते राज्य में सैकड़ों लोगों को बेघर भी होना पड़ा है और कारोबार भी तबाह हुए हैं। लोकसभा चुनाए की अधिघोषणा के बाद कुकी संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। कुकी संगठनों ने 'न्याय नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया था। 

Related News