Kushinagar Health News : प्रसव पूर्व जांच से महिला को मिला जीवनदान, आशा कार्यकर्ता व परिजनों ने पीएचसी और एएनएम सब सेंटर पर कराई थी जांच 

img

Kushinagar Health News। प्रसव पूर्व जांच से एक गर्भवती को जीवनदान मिल गया। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती ने तीन बार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा दो बार स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर जांच कराया। चिकित्सक की बात मानकर समय-समय पर चेकअप कराया तथा पौष्टिक आहार भी लेती रहीं । जिसका नतीजा रहा कि नार्मल डिलेवरी हो गयी।

नेबुआ नौरंगिया ब्लाॅक के निवासी परशुराम ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय पत्नी के जनवरी 2022 में गर्भवती हुई। फरवरी 2022 में उनके पेट में दर्द शुरू हुआ तो आशा कार्यकर्ता ऊषा देवी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया ले गए, जहां पर अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराई गयी तो उन्हें खून की कमी समस्या बताई गई।अस्पताल से दवा मिली। चिकित्सक ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार जैसे दूध, ताजा मौसमी फल, पनीर, दाल तथा हरी सब्जियां एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लेती रहें। समय समय पर चेकअप व टीकाकरण भी कराती रहें। (Kushinagar Health News)

चिकित्सक की सलाह पर दवा और पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान दिया। गर्भावस्था के दौरान दो बार एएनएम सेंटर तथा तीन बार प्राथमिक स्वास्थ्य  केन्द्र पर जांच कराया। विगत 23 अक्टूबर 2022 को नार्मल डिलेवरी हुई। आशा कार्यकर्ता ऊषा देवी तथा एएनएम अर्चना ने बताया कि उक्त गर्भवती के सेहत के प्रति परिवार के लोग काफी सजग रहे। समय- समय पर जांच कराते रहे। जिसका परिणाम हुआ कि नार्मल डिलेवरी हो गयी।  (Kushinagar Health News)

सात माह में 9545 गर्भवती की हुई जांच 1044 मिली उच्च जोखिम (Kushinagar Health News)

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आरडी कुशवाहा ने बताया सात माह में जिले में कुल 9545 गर्भवती की जांच हुई इनमें से कुल 1044 उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली। उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली जहां 1016 को उपचारित किया गया, वहीं 28 को उच्च सुविधा वाले अस्पताल पर रेफर किया गया। (Kushinagar Health News)

उन्होंने कहा कि मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गर्भवती का सुरक्षित प्रसव बहुत जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। इन सेवाओं में से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस भी एक है। प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती की निःशुल्क जांच कर आवश्यक दवाएं और सलाह दी जाती है। ऐसे में गर्भवती अपने नजदीक के अस्पताल पर जाकर एमएनसी चेकअप जरूर कराएं। प्रसव के समय 102 और 108 नंबर एंबुलेंस सेवा का उपयोग करें। (Kushinagar Health News)

उच्च जोखिम गर्भवती बरतें सावधानी  (Kushinagar Health News)

जिलाा मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डाॅ.रितेश तिवारी ने कहा कि उच्च जोखिम गर्भवती को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे नियमित रूप से चिकित्सक से चेकअप कराती रहें। चिकित्सक जो दवा लिखें उसे नियमित रूप से लेतीं रहें तथा दी गयी सलाह का पालन करें। चिकित्सक की सलाह पर ही अल्ट्रासाउंड कराएं। पोषक आहार लेती रहें। संस्थागत प्रसव ही कराएं। सरकार द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती को निःशुल्क जांच, उपचार, परिवहन तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा दी जाती है। (Kushinagar Health News)

 

UP Information Department advertisement scam : सूचना महकमे के घपले-घोटालों का जिन्न बोतल से बाहर, डायरेक्टर नहीं दे रहे हजरतगंज पुलिस के सवालों का जवाब

Horoscope Monday 14 November 2022 का राशिफल : महादेव की शुभ दृष्टि से चमकेगी इन राशियों की किस्मत

Vakri Mars Zodiac Change 2022 : मंगल राशि परिवर्तन से चमकेगी इन पांच जातकों की किस्मत, जानिए

Hindu Rashtra Convention Varanasi : हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में अनुच्छेद 370 को लेकर बोले वक्ता, धारा हटने के बाद भी नहीं रुकी हिंसा

 

Related News