img

फेक वीडियो के मामले हाल ही में बहुत आए है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, भारतीय प्रधामंत्री और अब अभिनेत्री काजोल का भी फेक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और वह भी इसका शिकार बन गई हैं।

सोशल मीडिया में काजोल का फेक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और वहां पर वह कपड़े बदलते हुए नजर आ रही हैं। यहां आपको बता दें कि एक बार यह जो वीडियो है यह पूरी तरह से फेक है। डी फेक तकनीक के जरिए बनाया गया है और एक बार फिर प्रिवेसी और सिक्योरिटी पर बहस छिड़ गई है।

इंटरनेट में एक ट्रेंड चल रहा है जिसका नाम है गेट रेडी विद मी यानी मेरे साथ तैयार हूं। इसी ट्रेंड में अभिनेत्री काजोल के फेक वीडियो को बनाकर वायरल किया गया है। हालांकि फैक्ट चेकिंग प्लैटफॉर्म बूम ने इसे नकली बता दिया है और इसमें बताया गया है कि यह डीप फेक तकनीक के जरिए बनाया गया वीडियो है।

जानें कैसे काम करती है डीप फेक तकनीक

डीप फेक एक तकनीक है जो ओरिजनल फोटो या फिर वीडियो को रूपांतरित करने के लिए किसी भी तरह के फेक या फिर किसी भी तरह के ऑडियो को बदल सकता है। फेस या फिर शरीर के अंगों को बदल कर इसका खतरनाक ढंग से नकारात्मक तरीके से इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

--Advertisement--