लखीमपुर हिंसा: SIT आरोपी आशीष मिश्रा और अंकित दास को लेकर उठाने जा रही एक बड़ा कदम, मची खलबली

img

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर हो रही राजनीति के बीच आरोपी आशीष मिश्रा और अंकित दास से एसआईटी की पूछताछ जारी है. बुधवार को दोनों आरोपियों से आमने-सामने की पूछताछ के बाद आज एसआईटी की टीम फिर से दोनों का सामना करा सकती है. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के आवास पर खलबली मच गई है.

Ashish Mishra - Uppolice

वहीँ बताया जा रहा है कि दोनों एसआईटी की टीम घटनास्थल पर ले जा सकती है और सीन रिक्रिएशन कर सकती है. बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज आशीष मिश्रा के रिमांड की आखिरी तारीख है. ऐसे में पुलिस उन्हें घटनास्थल पर ले जा सकती है. पुलिस आशीष के साथ उनके दोस्त अंकित को भी रिक्रिएशन के लिए तिकुनिया ले जा सकती है. इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी.

आपको बता दें कि अंकित दास ने पुलिस को दिया ये बयान- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकित दास ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वे फॉर्च्यूनर में नहीं बैठे थे. दास ने आगे पुलिस को बताया कि घटना के बाद वे नेपाल चलें गए थे और एसआईटी के नोटिस आने तक वहीं पर थे. अंकित दास ने पुलिस को कहा कि उसे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

Related News