img

रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद प्रमुख लालू प्रसाद बुधवार को रांची पहुंचे। उन्हें इलाज के लिए मिली बेल की मियाद खत्म हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को वह सीबीआइ के विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। कोर्ट में तय होगा कि लालू को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा जाए या बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल।

लालू यादव

शाम 4.35 बजे रांची एयरपोर्ट से लालू सीधे स्टेट गेस्ट पहुंचे और मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि देश गलत हाथों में चला गया है। हालात बद से बदतर हो रहे हैं। दावा किया कि मुझे फंसाया गया है, अब पत्नी-बच्चों को फंसाया जा रहा है।

लालू ने कहा कि यह प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान का खतरा है, कोई बताए तो सही, आखिर खतरा किससे है? कोई प्रमाण तो दें। देश में तानाशाही बढ़ रही है। सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बुद्धिजीवियों को माओवादियों के नाम पर फंसाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजद किसी भी स्तर पर हिसा का समर्थन नहीं करता है। आसन्न चुनाव में गठबंधन के मसले पर उन्होंने दो टूक कहा कि सारा विपक्ष एक मंच पर है, कहीं कोई ईगो नहीं है। अभी 50 फीसद अस्वस्थ हूं लालू ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर वह रांची पहुंचे हैं। अभी भी 50 फीसद अस्वस्थ हैं। मोतियाबिंद, किडनी व हार्ट की बीमारी समेत कई तरह के इंफेक्शन से पीड़ित हैं।

 

राजद सुप्रीमो ने कहा कि इलाज के लिए उन्हें रिम्स भेजा गया। यहां रात में कुत्ते अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करते हैं। यहां की स्थिति जगजाहिर है। वार्डों में जलजमाव रहता हैं।

रांची जाते वक्त लालू ने पटना के घर पर बांधा काला कपड़ा-

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने परिवार पर आए चौतरफा संकट को टालने के लिए टोटके का सहारा लिया है। अगला दो दिन उनके परिवार के लिए निर्णायक साबित होने वाला है। गुरुवार को लालू को रांची में समर्पण करना है तो 31 अगस्त को दिल्ली की विशेष अदालत में रेलवे टेंडर घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पेशी है।

बुधवार को पटना से रांची और दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले लालू परिवार ने अपने सरकारी आवास के मुख्य द्वार पर काला कपड़ा बांधा। रेलवे टेंडर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सबको 31 अगस्त तक पेश होने का निर्देश दिया है। उसी दिन बेल या जेल पर फैसला आ सकता है।

--Advertisement--