img

सीएम धामी के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य में पुलिस निरंतर तस्करों के विरूद्ध अभियान चला रही है। इसी के तहत अल्मोड़ा में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए हुए हैं।

आगामी त्योहारों को लेकर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध वाहन, व्यक्ति और वस्तुओं की सघन चैकिंग की जा रही है। आपको बता दें ऐसे ही एक चेकिंग अभियान के तहत भतरौजखान थानाध्यक्ष मदनमोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मोहान बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक एम्बुलेंस मरचूला की तरफ से आती दिखाई दी।

जिसका ड्राइवर हूटर बजाकर बैरियर से तेजी से निकलना चाह रहा था। पर पुलिस टीम ने उस एम्बुलेंस को रोका और मरीजों के बारे में पूछा तो चालक ने इमरजेंसी का बहाना बनाया। जब पुलिस ने एंबुलेंस की खिड़की के शीशे से अंदर झांककर देखा तो कोई भी मरीज दिखाई नहीं दिया।

इस बात से पुलिस को उस पर शक हुआ और उन्होंने एंबुलेंस चेक करने को कहा तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति एम्बुलेंस से उतरकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। एम्बुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें 16 कट्टों में गांजा भरा हुआ बरामद किया गया।

खबर के अनुसार इस गांजे की कुल कीमत 32 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले पर बात करते हुए मदन मोहन जोशी ने बताया कि अरेस्ट आरोपी का नाम रोशन लाल है और वह गांव पौड़ी गढ़वाल जिले का रहने वाला है। साथ ही उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

 

 

 

--Advertisement--