रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर ने किया था कटाक्ष, अब हिमेश रेशमिया ने दिया ये जवाब

img

नई दिल्ली ।। रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रही थीं।

रानू के फेमस होती ही खुद लता ने भी उनकी प्रशंसा की। लेकिन उन्होंने कहा कि नकल सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है। हालांकि, Ranu Mondal का पहला गाना रिलीज होने के बाद अब Himesh Reshammiya ने खुद मिड डे से बातचीत में Lata Mangeshkar के इस रिएक्शन का जवाब दिया है।

पढि़ए-मुबंई आने के बाद पहली बार किया ये काम, मीरा राजपूत ने किया खुलासा !

रानू मंडल का फर्स्ट सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी’ की लॉन्चिंग के समय हिमेश रेशमिया ने Lata Mangeshkar की प्रतिक्रिया पर भी सवाल पूछे गए, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सबसे पहले ये समझना होगा कि लता जी ने किस संदर्भ में यह प्रतिक्रिया दी है। इसके आगे हिमेश रेशमिया बोले- मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए किसी अन्य से प्रेरणा लेनी जरूरी है। मुझे लगता है कि हमें देखना होगा कि लता जी ने किस मायने में ये बयान दिया है।

मेरा मानना है कि जब आप किसी अन्य सिंगर की नकल करते हैं तो वह इतना अच्छा काम नहीं करता। लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि दूसरों से प्रेरणा लेना काफी महत्वपूर्ण है। हिमेश रेशमिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कुमार सानू हमेशा कहते हैं कि वह किशोर कुमार से प्रेरित हैं। ऐसे ही हम लोग भी किसी दूसरे से प्रेरित होते हैं।

फोटो- फाइल

Related News