नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज विनय कुमार की गिनती देश भर के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। लेकिन काफी वक्त से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन दिनों वो खबर में नहीं हैं। लेकिन उनकी पत्नी काफी चर्चा में है।
www.upkiran.org
खबर के मुताबिक, गेंदबाज विनय की वाइफ रिचा Integrity Sports Company के
Director हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, विनय कुमार की वाइफ रिचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वो सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट करती रहती हैं। रिचा ने अपने काम को लेकर भी अपनी 1 अलग ही पहचान बनाई है। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी Trip की फोटो भी पोस्ट की हैं।
विनय कुमार ने वर्ष 2010 में वनडे में डेब्यू किया था, उन्होंने देश के लिए 31 वनडे खेले हैं एंव 1 टेस्ट मैच खेला। खेले गए 31 वनडे में विनय कुमार ने 38 विकेट चटकाए हैं। तो वहीं 1 टेस्ट मैच में उन्हें 1 विकेट मिला है। विनय कुमार ने कुल 155 मैचों में 162 विकेट लिए हैं।
उनका क्रिकेट कैरियर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। लेकिन साल 2013 में शादी कर विनय कुमार एंव रिचा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी शादी को करीब 4 साल हो गए हैं। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 4 साल तक Date किया। 4 साल तक डेट करने के बाद दोनों वर्ष 2013 में शादी के बंधन में बंद गए।