मध्य प्रदेश के खरगोन में 12 हजार के लेन-देन को लेकर 2 गांव आपस में भिड़ गए। ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक गुट ने एक दूसरे पर लाठी व दूसरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस झड़प में एक ही परिवार के 8 लोगों की जान जाते जाते बची। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। घटना जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र की है।
इसी स्थान पर माधापुरा गांव में मात्र 12 हजार के लेन-देन को लेकर लोनारा व माधापुरा गांव के लोगों ने एक-दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में एक ही परिवार के 8 सदस्य घायल हो गए। इसमें धारदार हथियार से किए गए हमले में 3 लोग खून से लथपथ हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से खरगोन के हॉस्पटल लाया गया. इन सभी घायलों का फिलहाल उपचार चल रहा है।
डॉक्टर ने कहा कि यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई जिसमें 8 लोग घायल हो गए. इन सभी का उपचार चल रहा है। मगर लोनारा गांव में रहने वाले एक भतीजे को 12 हजार रुपए उधार दे दिए। मगर जब हमने पैसे वापस मांगे तो बिना दिए 10-12 लोग हमारे गांव आए और हम पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया. हमलावर हमारे रिश्तेदार हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
--Advertisement--