उत्तराखंड में केजरीवाल की रैली से वापस आए नेताओं ने कराया कोरोना टेस्‍ट, जानें क्‍या आया रिजल्ट

img

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की रैली के बाद राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। तत्पश्चात, राज्य में स्वास्थ्य विभाग चौंकन्ना हो गया।

Arvind Kejriwal Dehradun rally

राजधानी देहरादून से रैली के बाद काशीपुर पहुंचे आप के सीनियर नेता दीपक बाली सोमवार सवेरे अपने साथियों के साथ एलडी भट्ट हॉस्पिटल पहुंचे। जहां बाली सहित 6 नेताओं का एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें सभी के टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आए हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा में पूरे राज्य से हजारों लोग देहरादून पहुंचे थे। ऐसे में रैली में शामिल होने वालों से कोरोना वायरस फैलने का खतरा जताया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमा मामले के संवेदनशीलता को समझते हुए रैली में शिरकत करके वापस आए नेताओं पर नजर बनाए हुए है।

इस मामले में आप पार्टी के एक नेता ने बताया उन्होंने रैली से वापस लौटे सभी पदाधिकारियों को एंटीजन टेस्ट कराने तक आइसोलेशन में रहने की बात कही है। नेता ने कहा कि संक्रमण को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Related News