2024 इलेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठा-पटक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को डबल झटका दे दिया।
सपा अध्यक्ष ने मिर्जापुर सीट पर भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद को सपा का प्रत्याशी बनाया है। मिर्जापुर में रमेश बिंद के सामने एनडीए कैंडिडेट अनुप्रिया पटेल इलेक्शन लड़ रही हैं। इसके साथ साथ रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। मिर्जापुर में सपा ने पहले राजेंद्र बिंद को उम्मीदवार बनाया था, मगर समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सपा मुखिया ने दांव उलट दिया।
दरअसल सीटों को लेकर हुई डील में मिर्जापुर अपना दल एस और भदोही सीट निषाद पार्टी के खेमे में चली गई थी। भारतीय जनता पार्टी ने रमेश सिंह का टिकट काटकर मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल पर भरोसा जताया है, वहीं भदोही सीट से निषाद पार्टी के विनोद बिंद पर भारतीय जनता पार्टी दांव लगा रही है। टिकट ना मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीजेपी छोड़ने की अटकलें शुरू हो गई थीं। आज दोनों नेता सपा में शामिल हो और इसी के साथ सपा ने उन्हें प्रत्याशी भी बना दिया।
--Advertisement--