छत्तीसगढ़ के नक्सल की चपेट वाले जिले कांकेर के परतापुर थाना क्षेत्र के तहत गांव भींगीडर के पास परतापुर-संगम मार्ग पर पिछली रात्रि नक्सलियों ने बैनर लगाया है, बैनर में लिखा गया है कि आम जनता बैनर के पास न जाये इसमें खतरा है।
इसके अलावा लगाए गए बैनर में पर्चा चस्पा कर नक्सलियों ने दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की गई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर को आज गुरूवार सवेरे गांव के लोगों ने देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पोस्टर में लिखी चेतावनी से बैनर के आस-पास आईईडी लगे होने के संदेह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
_1112949343_100x75.png)
_63150990_100x75.png)
_114596749_100x75.jpg)
_1198401258_100x75.png)
_1796174974_100x75.png)