अगर इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर करते हुए पैदा हो जाए बच्चा, तो कहां की मिलेगी नागरिकता?

img

अक्सर आपने सुना होगा की उड़ते हुए फ्लाइट में किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. आपको बता दें कि लंदन से कोच्चि (London to Kochi) आ रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान में मंगलवार को एक बच्चे का जन्म हुआ. वहीँ अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि बच्चे की नागरिकता कहां की होगी.

air india flight

बता दें कि सबसे पहले तो यह स्पष्ट कर दें कि भारत में 7 महीने या उससे अधिक की गर्भवती महिला को हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ विशेष मामलों में इसकी अनुमति है. ऐसे में अगर भारत से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले विमान में कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में जन्मस्थान क्या होगा और उसकी नागरिकता क्या होगी? यह सबसे बड़ा सवाल है.

कोई बच्चा फ्लाइट में पैदा होता है तो उसकी राष्ट्रीयता क्या होगी?

ऐसे में यह देखना होगा कि बच्चे के जन्म के समय विमान किस देश की सीमा से ऊपर उड़ान भर रहा है. लैंडिंग के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज उस देश के एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त किए जा सकते हैं. हालांकि, बच्चे को अपने माता-पिता की राष्ट्रीयता प्राप्त करने का भी अधिकार है.

भारत में दोहरी नागरिकता का कोई प्रावधान नहीं
उदाहरण के लिए, यदि पाकिस्तान से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाला विमान भारतीय सीमा के ऊपर से गुजर रहा है और साथ ही यदि विमान में बच्चे का जन्म होता है, तो बच्चे के जन्म स्थान को भारत माना जाएगा और उस बच्चे को नागरिकता मिल सकती है. उसके माता-पिता का देश और साथ ही भारत की नागरिकता. हालांकि, भारत में दोहरी नागरिकता का कोई प्रावधान नहीं है.

Related News