img

देश में अगले साल लोकसभा इलेक्शन होने हैं। जिसके चलते इससे पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी ग्राहकों को बड़ी राहत दिए जाने की उम्मीद है।

खबर के अनुसार, सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाए जाने का ऐलान पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने की उम्मीद है। जिसके साथ ही सब्सिडी बढ़ाने से करोड़ों गैस ग्राहकों को राहत मिलने के आसार हैं।

वहीं सरकार की तरफ से उज्जवला योजना का लाभ अधिक से अधिक जनों तक पहुंचाने के लिए कस्टमर बेस बढ़ाने पर भी फोकस किया जा रहा है। आपको बता दें यह कदम महंगाई को देखते हुए उठाए जाने की उम्मीद है। वहीं सितंबर महीने की खुदरा महंगाई दर की अगर बात की जाए तो वह गिरकर पाँच शून्य 2% पर पहुंच गई थी। जिसके बाद सरकार ने आरबीआई को महंगाई दर 4 से 6% के दायरे में रखने का टारगेट दिया था।

आपको बता दें कि इससे पहले महंगाई दर जुलाई में 15 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि मौजूदा समय में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर पर ₹300 प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी मिलती है। दिल्ली में दो किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹903 है। इस तरह सब्सिडी मिलने के बाद लाभार्थियों को ये सिलेंडर ₹603 में मिलता है।

 

 

 

 

 

--Advertisement--