img

लखनऊ, 03 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में अब समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता इसका शिकार हुए हैं। इसके मद्देनजर आनन-फानन में पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक बंद रखा जाएगा। ये जानकारी पार्टी की ओर से ट्वीट करके दी गई।

samajwadi

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि आज कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसको देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा। सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना।

दरअसल जेईई-नीट परीक्षा आयाजित करने के सरकार के फैसले के खिलाफ सपा कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वह समूह में होने के कारण वह एक दूसरे के सम्पर्क में रहे। सम्भवत: इसी वजह से कई कार्यकर्ताओं में संक्रमण पाया गया है। अब सभी के इलाज कराया जा रहा है और पार्टी की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है।

--Advertisement--