
अमित श्रीवास्तव
महराजगंज। शहीद स्मारक स्थल विशुनपुर गबडुआ में चौरी चौरा शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे जिला प्रभारी मंत्री व युवा कल्याण एव पंचायती राज्य स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर दीप प्रज्वलन कर, स्वाधीनता आन्दोलन में शहीदो के प्रति श्रद्धाजलि अर्पित किया गया।
सम्मानित हुए शहीदों के परिजन
शहीद हुए परिजनों के परिवार वाले को प्रभारी मंत्री ने साल भेट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रूप नारायण इण्टर कालेज बसन्तपुर,बंजरगी सिंह इण्टर कालेज ढुडिला,विशुनपुर व एनसीसी कैडेट के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गयी तथा बच्चो ने फास्ट मार्च किया गया।
डीआईओएस ने विभिन्न योजनाओ को बताया
सभा का सचालन डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने शहीद ग्रामो को मिलने वाली विभिन्न योजनाओ को बताया। इस दौरान गाँव वालो के द्वारा सात सूत्री मांगो का पत्र मंत्री जी को सौपा। इस दौरान मौजूद रहे पनियरा विद्यायक ज्ञानेन्द्र सिंह,सदर विद्यायक जयमगंल कन्नौजिया, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, एसडीएम साई तेजा सीलम व अन्य लोग।
--Advertisement--