Maharajganj News: पनियरा के राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। यह मेला विद्यार्थियों को उनके सपने समझने कैरियर योजना बनाने और सही दिशा में अवसर प्रदान कराने के उद्देश्य से आयोजन किया गया। मेले में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। परिसर में आए अतिथियों का बच्चों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद जायसवाल ने किया फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत, धैर्य, आत्मविश्वास के साथ अपने सपनो को साकार करने की प्रेरणा दिया।
डॉ. प्रणय विश्वास ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर कैरियर गाइडेंस मेले की शोभा बढ़ाई। बच्चों के बेहतर भविष्य संवारने के लिए मार्गदर्शन दिया।
उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने सिविल सेवा के बारे में रुचि रखने वाले विस्तृत पूर्वक जानकारी दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने विद्यालय को शुद्ध पेयजल सड़क और सीमेंट बेंच देने की बात कही। वार्ड नंबर 7 के सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने विद्यालय को लाइब्रेरी के लिए पुस्तक प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद प्रजापति ने किया।
इस दौरान जेई सुनील गुप्ता, अजय सिंह, सभासद राजेश गुप्ता, उप निरीक्षक संदीप यादव, रमेश चंद, म उप निरीक्षक प्रिय यादव, ताईकमांडो श्वेता प्रजापति, प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन सहाय, राजेश कुमार, मनोज कुमार गौंड, दिनेश गुप्ता, अजय कुमार मिश्रा, संजीव सिंह, मुकेश कुमार,अजय सिंह, दिलीप शुक्ला, चंद्रशेखर मिश्रा, कृति रानी, महेंद्र चौधरी, शेष कुमार सरोज, राम प्रकाश, विजय, कमलेश व अन्य लोग मौजूद रहे ।
--Advertisement--