img

महाराजगंज। पनियरा विद्युत वितरण उपखंड द्वारा रविवार को उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गया। पनियरा उपखंड के रहसुगुर व मुजुरी के भवानीपुर में कुल 150 से उपभोक्ताओं आए थे। जिसमें 74 लोगो ने बिल का भुगतान कर छूट का लाभ प्राप्त किया। दोनों जगहों से 12 लाख रुपए का बिल भुगतान हुआ। जिसमें से पनियरा में सात लाख व भवानीपुर में पांच लाख। 

अधिशाषी अभियंता ई चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि यह पहल उपभोक्ताओं को लंबी कतारों और परेशानी से बचाने के लिए की गई थी। जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल सके। 

इस दौरान मौजूद रहे उपखण्ड अधिकारी ई मुहम्मद शाहिद अंसारी, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, अवर अभियंता अनुज कुमार, सूरज पांडे, अंकुर श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सुभाष वर्मा, रजनीश मौर्या व अन्य कर्मी।

--Advertisement--