महाराजगंज। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" कार्यक्रम के तहत परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र - छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले के पनियरा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विकास खण्ड के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय/कम्पोजिट विद्यालय के तीन-तीन उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में 25 प्रश्नों के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित टेस्ट लिया गया जिसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का चयन कर रैण्डम आधार पर 05-05 छात्र-छात्राओं के 05 समूहों में विभाजित कर दूसरे चरण की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सोनी, कक्षा 8 कम्पोजिट वि० औरहिया, नन्दनी सिंह कक्षा 8, कम्पोजिट विद्यालय नरकटहां, सन्नी कुमार कक्षा 8, उच्च प्रावि सूचितपुर नेहा कक्षा 8, कम्पोजिट वि पनियरा रितिका कक्षा 8, कम्पोजिट वि मोहद्दीनपुर का जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि छात्र -छात्राओं में क्रिटिकल थिंकिंग, टीम वर्क, प्रतिस्पर्धात्मक भावना के विकास, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए सकारात्मक वातावरण के सृजन हेतु क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान मौजूद रहे वरेश कुमार, शाहिद अख्तर, प्रवीन त्रिपाठी, कुसुम गुप्ता, सुधा चौहान, सुमन कुमारी, बीमू कुमारी, एआरपी महेन्द्र कुमार चौहान, संजय कुमार यादव, आशुतोष पटेल, अवधेश गुप्ता, मो अय्यूब अंसारी, विनोद वर्मा, अनिरुद्ध निराला, रामनरायन, वसीम,त्रिलोकनाथ, गिरधारी व अन्य लोग।
--Advertisement--