uttarakhand news: रेलवे का नई समय सारिणी नए वर्ष 2025 से लागू हो जाएगा। उप्र समेत अन्य राज्यों में ट्रेनों का रुकने का समय बढ़ जाएगा। इससे मुसाफिरों को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अमृत भारत योजना के तहत पिछले साल कई नई ट्रेनें चली हैं।
वंदे भारत ट्रेन का कार्यक्रम भी शुरू हुआ था। इसलिए गाड़ियों के टाइम टेबल को बदलना था। रेलवे ने काफी समय पहले नया समय चार्ट बनाया था। यह अक्तूबर से लागू करने की भी योजना थी, लेकिन मुख्यालय ने बाद में इसे रोक दिया। 1 जनवरी से नया समय टेबल अब लागू होगा।
नई समय सारणी में लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, चंदौसी, डिबाई, शाहजहांपुर, गजरौला, हापुड़ और कई प्रमुख स्टेशनों पर अधिकांश ट्रेनों के रुकने का समय आठ मिनट से बढ़ाकर दस मिनट कर दिया गया है। इसके बावजूद रेलगाड़ियों का कुल समय चलने का समय नहीं बढ़ा है।
एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपडेट किया है। इससे ट्रेनों की गति तेज हुई है। टाइम टेबल में मार्जिन में समय बचाया गया है। कहा कि स्टॉपेज बढ़ने से ट्रेन से उतरने और चढ़ने में धक्का मुक्की नहीं होगी।
इन रेलों के रुकने का वक्त बढ़ा
टाटानगर से अमृतसर तक जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
हावड़ा-देहरादून-हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस-प्रयागराज-सहारनपुर-प्रयागराज, नौचंदी एक्सप्रेस-प्रयागराज-सहारनपुर
जम्मूतवी से सियालदह, जम्मूतवी से काठगोदाम, गरीब रथ एक्सप्रेस
- बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी; हावड़ा-देहरादून-हावड़ा; हरिहर एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस
- अमरनाथ एक्सप्रेस: जम्मूतवी से भागलपुर तक
- लोहित एक्सप्रेस जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी
कामाख्या, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या,
- जम्मूतवी (पटना-जम्मूतवी) और अर्चना (देहरादून-बनारस-देहरादून) एक्सप्रेस
--Advertisement--