Maharajganj : सेहत के प्रति सचेत रहें गर्भवती-डॉ. रोमा

img

महराजगंज। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) पर जिला अस्पताल सहित 14 अस्पतालों पर जांच कराने पहुँची गर्भवतियों की जांच और टीकाकरण मंगलवार को किया गया। सदर सीएचसी पर गर्भवती की जांच के दौरान महिला चिकित्सक डॉ .रोमा गुप्ता ने बताया कहा कि स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। ऐसे में सभी गर्भवती अपने सेहत के प्रति को लेकर सचेत रहें।

D

 

महिलाओं को सलाह दी गयी

उन्होंने कहा कि गर्भवती होने का पता चलते ही नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना पंजीकरण कराएं। सभी गर्भवती गर्भावस्था में कम से कम चार जांच जरूर कराएं क्योकि जब माँ स्वस्थ रहेगी तो वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी।

सदर सीएचसी पर पहुँची गर्भवतियों की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खून, पेशाब, रक्तचाप, वजन, पेट एवं कोरोना आदि की जांच की गयी। उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को खानपान सही रखने की भी सलाह दी गयी।

प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लें

डॉ.रोमा गुप्ता ने गर्भवतियों की जांच के दौरान आयरन व कैल्शियम की गोली तथा खानपान सही रखने के लिए सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान अतिरिक्त भोजन जरूरी है।

दूध, पनीर,ताजा मौसमी फल, दाल, हरी सब्जियां एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लें। सदर सीएचसी पर कुल 42 गर्भवती की जांच हुई, जिसमें चार गर्भवती उच्च जोखिम मिली।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सूर्य प्रताप सिंह ने सभी गर्भवतियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रहने और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जांच कराने आयी महिलाओं की कोरोना जाँच भी कराने के लिए

Related News