यात्रियों के लिए अच्छी खबर! जनरल टिकट को लेकर रेलवे ने हटाई ये पाबंदी

img

जनरल टिकट से सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। मुसाफिरों की सहूलियत को देखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है।

इससे अब कोई भी घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। तो वहीं यदि आप रेलवे स्टेशन के नजदीक हैं तो सिर्फ स्टेशन परिसर के बाहर से ही प्लेटफार्म टिकट बुकिंग की इजाजत मिलेगी।

बता दें कि मौजूदा वक्त में UTS ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था यानी कोई भी यात्री मौजूदा वक्त में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से सफर के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था।

अब ये पाबंदी हटा दी गई है। जिसके चलते जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट आप अपने फोन ऐप से घर बैठे ही बुक कर सकते हैं।

Related News