_1155457132.png)
Up Kiran, Digital Desk: ग्राम सभा नाई (टिहरी ) के पास पावकी देवी मार्ग पर देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें बरातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
पुलिस चौकी गूलर के अनुसार, श्यामपुर घड़ी मेचक से पांच बराती गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव की ओर स्कॉर्पियो (यूके-07 एसी-3409) में जा रहे थे। नाई से पहले यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए भेजा गया। एसडीआरएफ की टीम, जो पोस्ट व्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि, खतरनाक भौगोलिक स्थिति और रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला।
पुलिस ने मृतकों की पहचान विमल कण्डियाल (31), राहुल कलुड़ा (23), और आशीष कलुड़ा (26) के रूप में की है। ये सभी श्यामपुर (ऋषिकेश) के निवासी थे। घायल हुए दो व्यक्तियों की पहचान निखिल रमोला (21) और तनुज पुंडीर (26) के रूप में हुई है। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।