फतेहगढ़ साहिब में रुपए के लेनदेन के चलते महिला ने अपने नौकर के साथ मिलकर शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने सात घंटे के अंदर ही मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने महिला और उसके नौकर को अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल, फतेहगढ़ साहिब में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई हत्या की वारदात को पुलिस ने 7 घंटे के अंदर ही ट्रेस कर लिया. महिला ने ये वारदात अपने नौकर संग मिलकर की थी. मामले में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. उनकी पहचान हरविंदर कौर निवासी रंधावा कॉलोनी और उसके नौकर माडू निवासी नंदपुर कलौर के रूप में हुई है।
फतेहगढ़ साहिब थाने के दरोगा ने बताया कि मंडोफल गांव के रहने वाले काबल सिंह ने अपने बेटे विक्रम सिंह की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जांच की गई। पांच से सात घंटे में केस ट्रेस कर लिया गया. ये बात सामने आई कि विक्रम सिंह ने हरविंदर कौर को पैसे उधार दिए थे।
परिजनों को फिलहाल यह नहीं पता कि ये रकम कितनी थी, लेकिन इतना तय था कि विक्रम ने परिवार के सामने हरविंदर कौर से कई बार पैसे मांगे थे। इन दिनों विक्रम सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते वो आए दिन अपने पैसे वापस मांग रहा था।
--Advertisement--