80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का फैसला आत्मनिर्भर भारत के लिए दृढ़ संकल्प : तिवारी

img

नई दिल्ली॥ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के फैसले को जनहित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए दृढ़ संकल्प बताया।

manoj tiwari

उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने दशकों तक अखबारों और विभिन्न समाचार माध्यमों से यही सुना था कि रख रखाव के अभाव में हजारों टन अनाज सड़ जाता था। फूड सिक्योरिटी बिल तो पास होते थे लेकिन गरीबों को राशन नहीं मिलता था। राशन की कालाबाजारी होती थी, लेकिन करोड़ों लोगों तक अनाज नहीं पहुंचता था।

मनोज तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों की भूख की चिंता कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों की सरकार है, जिसकी हर योजना और उसका क्रियान्वयन अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए है।

उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर सब के विकास की चिंता करने वाली मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से 80 करोड़ लोगों को जहां भूख की चिंता से मुक्ति मिलेगी, वहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने की इच्छाशक्ति को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और देश के अंदर रहकर देश के विरोध में अपने कृतित्व को अंजाम दे रहे हैं उन्हें राष्ट्र के नाम संबोधित इस संदेश से सबक लेना चाहिए।

Related News