रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से हुआ निधन

img

कोरोना वायरस (coronavirus) बुधवार देर शाम एक और मंत्री की जान ले गया । मोदी सरकार ने लोकप्रिय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी को खो दिया । सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा था।

यहां हम आपको बता दें कि सुरेश अंगड़ी का कर्नाटक के बेलगाम से भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे । वह बेलगाम से लगातार चार बार लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे थे। अंगड़ी कर्नाटक में काफी लोकप्रिय थे ।

कर्नाटक में भाजपा को बढ़ाने में अंगड़ी का विशेष योगदान रहा है । सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले अशोक गस्टी की पिछले दिनों कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. वह राज्यसभा के सांसद थे।

रेल राज्य मंत्री के कोरोना से निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की।

Related News