मंत्री का इस्तीफा बीजेपी सरकार में दलितों का अपमान और जीरो टॉलरेंस की सच्चाई का प्रमाण: कांग्रेस

img

लखनऊ। अब तो सब एकदम साफ हो चुका है, दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है, जो भारतीय जनता पार्टी दुहाई देती थी जीरो टॉलरेंस की, आज उनके मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार में सिर्फ एक उद्योग चल रहा है। भ्रष्टाचार उद्योग और दलितों को लेकर जो झूठे प्रेम का दिखावा भारतीय जनता पार्टी करती थी। मंत्री ने अपने इस्तीफे में उसकी कलई खोल दी है।

ये बातें कांग्रेस के यूपी प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इस बात को कह रही है कि भाजपा सरकार में दलितों का अपमान हो रहा है और सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों पर ही हुआ है। उन्होंने कहा कि हाथरस उम्भा, आजमगढ़ और लखीमपुर की वीभत्स घटनाएं इसका प्रमाण हैं। अवस्थी ने कहा कि चाहे पिछली सरकार हो या वर्तमान सरकार सबमें संगठित तरीके से लूट की गई और मुख्यमंत्री सिर्फ अच्छे शब्दों के वाक्य बोलकर से इस हकीकत को ढकना चाहते हैं।

आखिर कब तक प्रदेश की जनता को इस तरीके से गुमराह करते रहेंगे। प्रदेश के धन को जिस तरीके से लूटा और बंदर बांट किया जा रहा है उसे जनता देख रही है और समय आने पर इसका हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि वादा तो था कि नौजवानों को रोजगार देंगे लेकिन भ्रष्टाचार उद्योग लगाकर सिर्फ अपने नेताओं को रोजगार दिया। बाकी जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

Related News