
हमीरपुर॥ बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर आरोपित दुकानदार को जेल भेजा है। पीड़ित लड़की का महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

बिंवार क्षेत्र के एक गांव में चौदह साल की एक किशोरी मंगलवार को रात में पड़ोस में खुली एक दुकान में माचिस लेने गयी थी। दुकानदार ने उसे घसीटकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी किशोरी ने अपने परिजनों को रोते हुये बतायी। मामले की तहरीर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल कर गांव आरोपित दुकानदार दीपू शिवहरे पुत्र रामऔतार शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित को कस्टडी में न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बिंवार थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट धारा-376 आईपीसी एवं पास्को एक्ट के तहत दर्ज की गयी है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
--Advertisement--