img

आईटेल पी55 और आईटेल पी55 प्लस भारत में लॉन्च हो गए हैं। बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाले ये मोबाइल 50MP कैमरा और 6.6-इंच 90Hz डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। 10 हजार से कम कीमत वाले आईटेल के इन मोबाइल में 16जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक भी है। आप आईटेल पी55 और पी55प्लस की कीमत और फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के बारे में अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।

जानें कीमत और फीचर

मोबाइल को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 7,499 रुपए है। साथ ही, बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करता है और इसकी प्राइस 9,499 रुपए है। शुरुआती सेल में कंपनी दोनों मॉडल्स पर 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इनकी प्रभावी कीमत क्रमश: 6,999 रुपए और 8,999 रुपए हो जाएगी।

आईटेल पी55 प्लस पर नजर डालें तो यह मोबाइल सिंगल मेमोरी वेरिएंट में आता है। इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर 500 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है. तो itel P55+ की प्रभावी कीमत 9,499 रुपए होगी। फोन की बिक्री 13 फरवरी से शुरू होगी।

Itel P55 और P55+ दोनों स्मार्टफोन 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गए हैं। स्क्रीन को पंच-होल स्टाइल पर बनाया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। ये दोनों मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर लॉन्च किए गए हैं। 

--Advertisement--