अभी-अभी- मोदी सरकार ने PUBG सहित 118 मोबाइल ऐप पर लगाया बैन, चीन पर बड़ी कार्रवाई

img

नई दिल्ली॥ मोदी गवर्मेंट ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। PUBG सहित 118 मोबाइल ऐप पर बैन लगाने का फैसला किया है, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के अंतर्गत इन मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है। जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे। बता दें कि जानकारों की माने तो सरकार ने चीन को झटका देने के लिए ये फैसला लिया है।

आपको बता दें कि भारत सरकार इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर BAN लगाए थे. जून के अंतिम में इंडिया ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर BAN लगाया था. इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर BAN लगाया गया था।

 

Related News