जेवर हवाई अड्डे का शिलान्यास कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, पिछली सरकारों को लेकर कही ऐसी बात मच गया बवाल

img

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी को जेवर इंटरनेशनल हवाईअड्डे की सौगात दी। उन्होंने जेवर हवाईअड्डे की आधारशीला रखी। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं, लेकिन हम ऐसा नहीं करते।

PM Modi : Navratri

पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली और लखनऊ में रस्साकशी चलती रहती थी। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि पूर्व की सरकारों ने लोगों को अंधेरे में रखा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों के दौरान किसानों से जमीन तो ले ली गई, मगर उनमें या तो मुआवजे से जुड़ी दिक्कत रही, या फिर वर्षों तक जमीन बेकार पड़ी रही।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने किसान हित में, देश के हित में इन बाधाओं को भी दूर किया। हमने सुनिश्चित किया कि प्रशासन किसानों से समय पर जमीन खरीदे और तब जाकर तीस हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करने के लिए आगे बढ़े हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वालिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। आज आम लोगों का हवाई सफर करने का सपना भी पूरा किया जा रहा है। मुझे खुशी है कि अकेले यूपी में पिछले सालों में 8 एयर पोर्ट से फ्लाइट शुरू हो चुकी है, कई पर अभी भी काम जारी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीति पार्टियों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरी रखा है। इन लोगों की सोच रही है अपना स्वार्थ, अपने परिवार को ही विकास मानते थे। जबकि हम राष्ट्रप्रथम के सिद्धांत पर चलते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, यही हमारा मंत्र है।

Related News