Monsoon Hair Care: झड़ते बालों को रोकने के लिए इस बीज का करें इस्तेमाल, मिलेगा जबरदस्त रिजल्ट

img

मानसून के सीजन में पसीने और चिपचिपाहट से बाल टूटने और झडने लगते हैं। ऐसे में बालों की अच्छी तरह से देखभाल करना जरूरी हो जाता है। बालों के लिए तेल से लेकर शैंपू तक का सही से पता होना चाहिए जिससे कि स्कैल्प पर जमा गंदगी को अच्छे से साफ किया जा सके क्योंकि गंदे बाल ज्यादा टूटते और झड़ते हैं। यही वजह कि बालों को टूटने से बचाने के लिए कुछ खास नुस्खों को अपनाया जाए।आइये जानते है वे घरेलू नुस्खे…

बालों को झड़ने से रोकने और नए बाल उगाने के लिए कलौंजी का बीज काफी फायदेमंद होता है। कलौंजी के बीजों से बालों को न सिर्फ पोषण मिलता है बल्कि ड्राईनेस भी दूर होती है और बाल सॉफ्ट और सिल्की दिखते हैं। कलौंजी के तेल को बालों में लगाने के बहुत से फायदे हैं। अगर समय से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या से आप हैं तो कलौंजी का तेल जरूर लगाना चाहिए।

सबसे पहले कलौंजी के बीज और नारियल के तेल को समान मात्रा में एक कटोरी में लें। अब इन दोनों को एक में मिलाएं। आप अपने बालों की लंबाई और जरूरत के हिसाब से इसकी मात्रा कम ज्यादा कर सकते हैं।अब इस तेल को गर्म करें। जब ये गर्म हो जाए तो इसे थोड़ा सा ठंडा कर लें, फिर इसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। अब इसे तीस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों में शैंपू कर लें। सप्ताह में दो से तीन दिन इसे लगाने से बाल सिल्की और शाइनी हो जायेंगे।

वहीं अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे और नई ग्रोथ नहीं हो रही तो भी कलौंजी का तेल बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे कैस्टर ऑयल में मिलाकर लगाना चाहिए। इसके लिए दो चम्मच कलौंजी के बीज को एक चम्मच कैस्टर ऑयल में मिलाएं। अब इसे गर्म कर लें। स्कैल्प पर इस तेल को लगाकर हल्के हाथों से करीब दस मिनट तक मसाज करें। एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इसे सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं। जल्द ही इसके सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

Related News