राजस्थान के 70 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित इन 10 जिलों से!

img

जयपुर॥ राजस्थान में शुक्रवार को मिले 2180 नए मरीजों में से 1206 सिर्फ 4 जिलों में मिले। बीकानेर में पहली बार 300 से अधिक रोगी मिले, जबकि राजधानी जयपुर में 11 दिन बाद पहली बार 400 से कम रोगी मिले। यह भी पहली बार हुआ जब एक ही दिन में तीन जिलों में 300 से अधिक रोगी मिले।

corona mask

सबसे अधिक 399 जयपुर, 393 जोधपुर और 301 बीकानेर में मिले। इसके अलावा अजमेर में 113 केस आए। इन 4 जिलों को छोड़ दें तो किसी भी जिले में 100 से अधिक केस नहीं मिले। यानी भारी संक्रमण अब कुछ ही जिलों तक सीमित हो गया है।

प्रदेश में अब तक 1 लाख 31 हजार 766 रोगी रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट भी पहली बार 85 प्रतिशत के पार जाकर 85.12 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश के 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमित चुनिंदा 10 जिलों से ही आ रहे हैं। अक्टूबर में सबसे संक्रमित 10 जिलों की स्थिति में भी बदलाव देखने को मिला है। इनमें से 5 जिले ऐसे हैं, जिनमें नए केस के मुकाबले रिकवरी बढ़ी है।

यानी अक्टूबर में अब तक जितने मरीज आए, उससे ज्यादा ठीक हुए हैं। पांच जिलों में स्थिति बिल्कुल उलट है। यानी नए मरीजों की तुलना में रिकवरी कम है। कोटा, सीकर, उदयपुर, पाली व भीलवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां अक्टूबर में नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले लोग ज्यादा है, जबकि बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अलवर व अजमेर ऐसे जिले हैं जहां मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन रिकवरी की रफ्तार धीमी है।

सक्रिय मामले और मौतें 6 जिलों में

प्रदेश के छह जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं और सर्वाधिक मौतें भी इन जिलों में ही हुई है। राजधानी जयपुर में 9231, जोधपुर में 5241, बीकानेर में 1051, कोटा में 739, अलवर में 496 और अजमेर में 262 सक्रिय केस हैं, जबकि जयपुर में 333, जोधपुर में 153, बीकानेर में 121, कोटा में 106, अलवर में 46 तथा अजमेर में 115 मौतें हो चुकी हैं।

 

Related News