img

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी अगले महीने होनी है, ऐसे में मौरिस का ये कदम जरा चौंकाने वाला है।

chahal rcb

वह इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2021 में सबसे महंगे क्रिकेटर बने, इस प्लेयर के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 16.5 करोड़ रुपये खर्च किए। आने वाले सीजन में वह साउथ अफ्रीका की टी20 टीम टाइटन्स के कोच का पद संभालेंगे। क्रिस मॉरिस ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास का ऐलान किया।

मॉरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारुप से रिटायरमेंट ले रहा हूं। जिन्होंने भी मेरे इस सफर में बड़ा या छोड़ा रोल निभाया उन सभी को शुक्रिया, यह बहुत यादगार सफर रहा।

आपको बता दें कि क्रिस मौरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए से चार टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। तीनों प्रारूपों में वह क्रम से 12, 48 व 34 विकेट ले चुके हैं और 173, 467 तथा 133 रन बना चुके हैं।

--Advertisement--