Mysterious Cliff: अद्भुत पत्थर अंडे भी देते हैं ये, चुराने वालों की चमक जाती है किस्मत

img

पृथ्वी पर होने वाली हर प्राकृतिक घटनाओं का पता हर कोई नहीं लगा सकता। दुनियाभर में आज भी ऐसी कई जगहें हैं, जो बेहद ही रहस्यमय है जिसमे बारे में जानकर आम लोग तो क्या वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं। वे सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ये अजूबा कैसे संभव हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही चीन के रहस्य के बारे में बताने जा रहे है जहां पर एक ऐसी चट्टान है जो कई वर्षों में एक बार दर्जनों अंडे देती है। ये रहस्यमयी चट्टान (Mysterious Cliff) चीन के गिझोउ प्रांत में स्थित है।

बताया जाता है कि ये चट्टान हर तीस साल में अंडे देती है। इस घटना के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिकों ने अपनी राय रखी है। वहीं यहां के लोग इस पत्थर के अंडे को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दरअसल उनका मानना है कि ये अंडे उनके लिए बढ़ शुभ होते हैं। वैसे तो आपने हमेशा मुर्गियों और अन्य पक्षियों को अंडे देते देखा और सुना होगा लेकिन ‘द मेट्रो’ में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की एक चट्टान (Mysterious Cliff) भी अंडे देती है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये चट्टान पूरे तीस साल तक अंडे को अपने अंदर रखकर सेती है और तीस साल बाद ये अंडे चट्टान से खुद ही अलग हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस चट्टान (Mysterious Cliff) की ऊंचाई 19 फीट और लंबाई 65 फीट है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस अद्भुत और अकल्पनीय घटनाक्रम को देखने के लिए पूरे चीन से हजारों लोग यहां आते हैं और दुआ करते हैं कि काश उन्हें भी एक अंडा मिल जाए। ऐसे मान्यता है कि जो भी यहां का पत्थर चुराता है उसकी किस्मत चमक जाती है।

चुरा ले जाते हैं यहां के अंडे

गुलू गांव के नजदीक स्थित इस गुफा के बारे में इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने बुजुर्गों से इस चट्टान के बारे में सुना था। अभी यहां करीब 70 ऐसे अंडे बचे हैं जिन्हें अब तक संरक्षित किया जा सका है। वहीं इसके बाकी अंडे चुरा लिए गए या कहीं और बेंच दिए गए हैं।

काले रंग की है चट्टान (Mysterious Cliff)

रिपोर्ट के मुताबिक इस रहस्यमयी टीले को चन दन या के नाम से जाना जाता है और ये काले रंग की है। कहते हैं इसके अंडे बाहर से चिकने दिखते हैं। ये अंडे खुद ही चट्टान की सतह से धीरे-धीरे बाहर की तरफ निकलने लगते हैं और तीस साल बाद उससे अलग हो जाते हैं।

वैज्ञानिकों ने दी राय

इन अंडों का रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक भी सालों से लगे हैं। भू वैज्ञानिकों का कहना है कि ये चट्टान करोड़ों साल पुरानी है। ये चट्टान लगभग 500 मिलियन साल पहले कैम्ब्रियन काल के वक्त बनी थी। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये वही कैलकेरिअस चट्टान (Mysterious Cliff) है जो दुनिया के अन्य कई देशों में भी पाई जाती है। इस चट्टान का सबसे खास हिस्सा माउंट गैंडेंग के इलाके में आता है। इन चट्टानों पर काम कर चुके एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर चट्टान के बनने और नष्ट होने में लगने वाले समय के बीच हुई किसी प्रतिक्रिया की वजह से इस खास अंडों वाले हिस्से का निर्माण हुआ होगा।

Warning: सूख रही नदी में मिल रहे पत्थरों के लिखी है ये चेतावनी, पढ़ कर दंग हुए लोग

Jacqueline Extortion Case: एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, इस केस में ED ने बनाया आरोपी

Related News