Jacqueline Extortion Case: एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, इस केस में ED ने बनाया आरोपी

img

फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस  की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सुकेश चंद्रशेखर केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को भी आरोपी बनाया है ( Jacqueline Extortion Case)। ईडी का आरोप है कि एक्ट्रेस भी 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में लाभार्थी हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी है और जबरन वसूली करता है। प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ रंगदारी के एक केस में आज चार्जशीट दाखिल कर सकता है।

जैकलीन के खिलाफ दाखिल की जा सकती है चार्जशीट

बताया जा रहा है कि इस मामले में ईडी आज दिल्ली की कोर्ट में एक्ट्रेस जैकलीन के खिलाफ एक अहम सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल कर सकती है। ईडी ये चार्जशीट धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के अंतर्गत दाखिल करेगी। ईडी द्वारा ये सप्लीमेंट्री चार्जशीट देश के सबसे बड़े सुरेश चंद शेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में दाखिल की जाएगी। आपको बता दें कि सुकेश इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में निरुद्ध है। ( Jacqueline Extortion Case)

गौरतलब है कि हाल ही में जैकलीन की करीब 7 करोड 12 लाख रुपये की FD ईडी ने अटैच की थी। ये भी आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये का सामान भी गिफ्ट में दिया था। बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर माह में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी। इसके बाद इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर की थी। पिंकी ने ही सुकेश और जैकलीन की जान पहचान कराई थी।

ये भी आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और सुकेश कीमत देता था। इसके बाद वह तोहफे वे जैकलीन को दे देती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे। हालांकि कुछ ने उससे तोहफा लेने से मना कर दिया था। ( Jacqueline Extortion Case)

bollywood actress: जैकलीन 200 करोड़ की वसूली के मामले में आरोपी, ED ने चार्जशीट तैयार की

Ordnance Factory: अब दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी अमेठी में तैयार AK-203 असॉल्ट राइफल, ये हैं खूबियां

Related News