चिरमिरी (मनेन्द्रगढ़ भरतपुर) नगर पालिका, जो कई सालों से अस्तित्व में है, आज भी कुछ मुख्य समस्याओं का सामना कर रही है। नगर पालिका के कई वार्ड अभी भी सुविधाओं की कमी से पीड़ित हैं। गंदगी की समस्या भी कई क्षेत्रों में अभी भी बनी हुई है। पानी की आपूर्ति में कमी के कारण कई वार्डों में पानी की कमी भी है।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के 40 वार्डों में करोड़ों रुपये की लागत के बावजूद भी, पानी की पाइप लाइन बिछाने के बावजूद कई घरों तक साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
वहीं नगर पालिका निगम चिरमिरी के कर्मचारी अफसर चिरमिरी क्षेत्र में पेयजल की गंगा बहाने की बात कह कर खुद की ही पीठ थपथपा रहे हैं. मगर नगर पालिका चिरमिरी का वार्ड नंबर आठ पलथाजाम के जैसे अनेक ऐसे वार्ड हैं, जहां पर के वार्ड वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
वार्ड नंबर आठ की स्थिति ये है कि यहां रहने वाले लोग गंदा पानी पीकर अपना जीवन काट रहे हैं. इनकी परेशानी को ना तो पार्षद सुनता है और ना ही अधिकारी। वार्ड संख्या आठ के कई बच्चे और जनता इसी गंदे पानी के कारण बड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. मगर इनके जीवन में गंदा पानी पीने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
--Advertisement--