हसनगंज, उन्नाव। नगर पंचायत मोहान के बूथ संख्या 13 व 3 में स्याही ना होने के कारण लगभग आधा घंटे से अधिक मतदान बाधित रहा। जिससे मतदाता लाइन में लगे रहे।
वहीं नगर पंचायत न्योतनी में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 4 व 8 पर कुछ महिलाएं फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंची जिस पर वहां मौजूद एजेंटों ने आपत्ति करते हुए रोक लिया जिस पर वहां मौजूद पुलिस ने जब आधार कार्डों की जांच की गई तो वह फर्जी पाए गए जिस पर पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
