जरूरी नहीं है कि किसी का करियर केवल शिक्षा या नौकरी, व्यापार करने से ही बने। आज के वक्त में अपने हुनर और तकनीक के जरिए भी नाम और रुपया कमाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ किया है 25 साल के एक नौजवान ने। उन्होंने न तो जॉब की और न ही कोई व्यापार किया, मगर अपने हुनर के दम पर वह विश्व के नंबर 1 यूट्यूबर बन गए और आज वह 800 करोड़ के मालिक हैं। आइए जानते हैं पूरी स्टोरी-
मिस्टर बीस्ट आज विश्व के सबसे बड़े यूट्यूब चैनलों में से एक है। फिलहाल इस चैनल के 164 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। मगर क्या आप इस चैनल को शुरू करने वाले शख्स की कहानी जानते हैं कि कैसे उन्होंने सिर्फ 25 बरस की आयु में यूट्यूब से करोड़ों की कमाई की।
इनका असली नाम जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन है। उनका जन्म 7 मई 1998 को ग्रीन वैली, नॉर्थ कैरोलिना, अमेरिका में हुआ था। उन्होंने स्थानीय प्राइवेट हाई स्कूल से शिक्षा हासिल की। मिस्टर बीस्ट ने अपना पहला वीडियो साल 2012 में 13 साल की उम्र में यूट्यूब पर अपलोड किया था। शुरुआत में वह यूट्यूब वीडियो मामूली विषयों पर बनाते थे, जैसे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं, इसके टिप्स और ट्रिक्स आदि।
सन् 2016 में उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया, मगर चंद दिनों बाद ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया। उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह यूट्यूब के साथ साथ कुछ अलग करने के बजाय गरीब रहना पसंद करेंगे।
इनको असली सफलता साल 2017 में मिली, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने 1 से 1 लाख तक गिनती का वीडियो डाला था. इसके बाद उन्होंने ऐसे कई चैलेंज के वीडियो उपलोड किए और रातो रात उनके सब्सक्राइबर करोड़ों में पहुंच गए।
--Advertisement--