मध्य प्रदेश ।। एमपी में एक कलयुगी मां की करतूत सामने आई है। जिसे जानकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाऐंगे। मध्य प्रदेश में एक मां ने अपनी ही 12 महीने (1साल) की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। मासूम दूध पीते समय ज्यादा रोती थी और इसी से गुस्से में आकर कलयुगी मां ने पास में रखे दराते से मासूम का गला रेत डाला।
तो वहीं मामले में थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया है कि घटना गत बुधवार दोपहर 2.30 बजे की है। कलयुगी मां अनिता पति दलसिंह घर में ही गोद में अपनी 12 माह (1 साल) की बेटी को दूध पिला रही है।
पढ़िए- माँ ने नहीं दिलाई साइकिल और अपने दोस्त को दिलाया टेंपो, बच्चा पहुंचा SSP के पास
बरमादे में झूले पर काकी सास झूला झुल रही थी। दूध पिलाते समय अनिता की बेटी रोने लगी तो उसे गुस्सा आ गया और पास में रखा दराता उठाया उसका गला काट दिया।
सास को कुछ देर बच्ची की रोने की आवाज आई। अचानक आवाज बंद हो गई। अनिता ने बच्ची का गला काटने के बाद बाहर आई और बाहर से दरवाजे की सांकल लगी दी और घर से बाहर चली गई।
पढ़िए- अभीः अभीः बालिया में केबिनमैन की कर दी पीट-पीट कर हत्या
सास को शक हुआ तो उसने पड़ोसियों को बुलवा कर दरवाजा खुलवाया तो अंदर मासूम का गला कटा हुआ था। जमीन पर खून ही खून फैला था। ज्यादा खून बहने से मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हत्या में इस्तेमाल हथियार दराता बरामद कर लिया है और पुलिस ने अनिता को भी पकड़ लिया है। चेहरा देखकर तो पछतावे जैसी बात सामने नहीं आ रही है। घर वालों ने बताया कि घर में सभी से कम बात करती थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--